BSNL Plan : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह काफी आकर्षक नजर आ रहा है. इसके तहत नए यूजर्स सिर्फ 1 रुपए में 30 दिनों का पैक पा सकते हैं. इसमें रोजाना 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 SMS और एक फ्री 4G सिम कार्ड भी शामिल है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनी यह प्लान केवल नए ग्राहकों को ऑफर कर रही है. मौजूदा यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.
BSNL Plan
BSNL का यह प्लान सबसे सस्ता ऑफर माना जा रहा है, जिसमें यूजर्स को प्रति दिन 2GB डेटा मिलेगा और कॉलिंग में कोई लिमिट नहीं है। ये सुविधा सिर्फ 1 रुपये के रिचार्ज से मिलेगी। इतना ही नहीं, इस ऑफर में रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। यदि आप सोच रहे हैं कि ये सब एक दिन या एक हफ्ते के लिए मिलेगा, तो आप गलत है। इतने बेनिफिट्स यूजर्स को 30 दिनों के लिए मिल रहे हैं।
क्या है BSNL का प्लान’?
- प्लान की कीमत: ₹1 मात्र
- डेटा: 2GB/दिन (30 दिन तक)
- कॉलिंग: अनलिमिटेड
- SMS: 100 SMS/दिन
- फ्री सिम कार्ड भी मिलेगा, जिससे नए यूजर्स आसानी से BSNL नेटवर्क पर आ सकें.
BSNL का 1 रुपये वाला प्लान
टेलीकॉम इंडस्ट्री को चौंकाते हुए बीएसएनएल ने नया offer पेश किया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह ऑफर खासतौर पर भारत के 79वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लाया गया है। यह 1 रुपये वाला मोबाइल प्लान सीमित अवधि के लिए पेश किया गया है जिसका फायदा 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है। इस बीएसएनएल प्लान के फायदे क्या हैं, यह डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
New Honda Electric Activa: Honda की पहली Electric Activa लॉन्च – जानें फीचर्स, रेंज और कीमत